शिवपुरी। तरावली गांव के रहने वाले राजकुमार परिहार ने बताया कि वह बदरवास मंडल में भाजपा के महामंत्री है और तरावली गांव में इस बार सीट अनुसूचित जाति के लिए घोषित हुई है. इसके बाद उनके द्वारा तरावली गांव से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की गई थी. इसके बाद गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उसके घर पर पहुंचकर धमकाया जा रहा है.
पुलिस में दिया आवेदन :राजकुमार परिहार ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई है. इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष के ऊपर डाले जा रहे दबाव का एक शिकायती पत्र लिख कर भेजा है. फेसबुक पर विधायक ने लिखा है कि चुनाव ना लड़ने की मिल रही धमकी के बाद बदरवास मंडल महामंत्री राजकुमार परिहार ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक से मदद की गुहार लगाई है.