शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दबंगों ने आदिवासियों के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही उनके घर जला दिए. मारपीट और घर जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक दिन बाद शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की है.
मामला शिवपुरी जिले के मायापुर थाने के गांव गडोईया का है. जहां गुरूवार की दोपहर गांव के ही दबंगों ने सरकारी जमीन कब्जाने को लेकर पहले आदिवासी परिवारों के साथ जमकर मारपीट की, फिर उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी. जिससे झोपड़ियों में रखा खाने पीने के सामान के साथ पूरा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आदिवासियों ने दबंगों पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. इस मामले में सामाजिक संगठन सहरिया क्रांति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
इसलिए हो रहा विवाद
दबंगों और आदिवासियों के बीच का ये सारा विवाद गांव के पास ऊंचाई पर स्थित खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ है. दरअसल महूअर नदी में आई बाढ़ के बाद गडोईया गांव की आदिवासी बस्ती के कच्चे घरों में पानी भर गया था. जिस कारण 4 दिन पहले आदिवासियों ने रहने के लिए गांव के पास ऊंचाई पर स्थित खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अपनी झोंपड़ियां बना ली थी. इस सरकारी जमीन पर गांव के ही दबंग खलक सिंह लोधी और उसके साथी अवैध कब्जा करना चाहते है.