मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने खाई खोदकर किया आदिवासियों का रास्ता बंद, SDOP से की गई शिकायत - बूढीराई गांव

बूढीराई गांव में आदिवासी बस्ती वाले रास्ते की अवैध खुदाई की जा रही है. इस बात की शिकायत लेकर दर्जनों आदिवासी एसडीओपी के पास पहुंचे, जहां उन्होंने गांव के दबंगों पर रास्ते की खुदाई करने का आरोप लगाया. पढ़िए पूरी खबर..

Troubled tribals complain to SDOP
परेशान आदिवासियों ने एसडीओपी से की शिकायत

By

Published : Sep 11, 2020, 2:54 AM IST

शिवपुरी।बूढीराई गांव के दर्जनों आदिवासियों ने एसडीओपी से दंबंगों के खिलाफ शिकायत की है. आदिवासियों का कहना है कि दबंगों ने जेसीबी मशीन से सड़क किनारे खाई खुदवाकर उनका घर जाने का रास्ता बंद कर दिया. ऐसे में वो अपने घर वापस कैसे जाएं.

आदिवासियों का आरोप है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. शिकायत के बाद एसडीओपी वर्मा ने सभी ग्रामीणों को रास्ता पुन: रूप से बहाल कराने का आश्वासन दिया है.

एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कहा कि ग्राम बूढीराई के आदिवासी समस्या लेकर आए थे, आदिवासी बस्ती वाले रास्ते की अवैध खुदाई होने से चिंतित थे. तेंदुआ थाना प्रभारी को निर्देशित किया है, अतिशीघ्र संबधित रास्ता सूचारू रूप से बहाल कराकर समस्या का समाधान कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details