शिवपुरी। जिले के पोहरी तहसील अंतर्गत ग्राम छर्च थाना क्षेत्र में रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग नकटू कुशवाहा पास के गांव में रहने वाले एक दबंग से परेशान है. पीड़ित ने बताया कि दबंग 80 साल के बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. और जब इसका बुजुर्ग ने विरोध किया और जमीन नहीं दी, तो बुजुर्ग को पहले तो बेरहमी से पीटा. इसके बाद जब बुजुर्ग छर्च थाने पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, तो बुजुर्ग की किसी ने सुनवाई नहीं की.
- बुजुर्ग को उम्मीद, पुलिस अधीक्षक करेंगे समाधान
बुजुर्गों को उम्मीद थी कि शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल उसकी समस्या का समाधान कर देंगे. इसके बाद बुजुर्ग शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास पहुंचे, लेकिन शनिवार होने के कारण बुजुर्ग की मुलाकात शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से नहीं हो सकी.