शिवपुरी। करैरा विधानसाभा उपचुनाव में जहां राजनीतिक पार्टीयों ने गतिविधिया तेज की हैं. वहीं प्रशासान ने भी मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं. करैरा में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता के लिए साइकल रैली निकाली गई. जिसमें स्कूली खिलाड़ी, छात्र शामिल हुए और जागरूकता का संदेश दिया.
MP उपचुनाव: मतदाता जागरूकता को लेकर शिवपुरी में निकाली गई साइकिल रैली
शिवपुरी की करैरा विधानसाभा में प्रशासन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है. करैरा में स्वीप अभियान के तहत आज मतदाता जागरूकता के लिए साइकल रैली निकाली गई.
जनपद पंचायत कार्यालय से शुरू हुई इस साइकल जागरूकता रैली में मतदान करने के लिए बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए शहर में निकले. इस रैली को एसडीओपी जीडी शर्मा और खेल युवा कल्याण के संभागीय खेल अधिकारी, एमके धौलपुरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएमओ नगर परिषद दिनेश श्रीवास्तव, सीईओ जनपद मनीषा चतुर्वेदी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं स्वीप अभियान प्रभारी एमके धौलपुरी ने कहा की, इससे मतदाता जागरूक होंगे और मतदान का प्रतिशत बढे़गा. यह आयोजन अभी शुरुआती और सांकेतिक रूप में था. आने वाले दिनों में लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिसमें समाज के कई वर्गों की हिस्सेदारी रहेगी.