शिवपुरी। शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील में बीते 2 दिन से बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे माधव सरोवर तालाब में से मगरमच्छों का आवागमन शुरू हो गया है. चार दिन पहले भी नदी के किनारे निकलकर एक गिल्टौरा गांव में पहुंच गया था, और अब गुरूवार सुबह फिर एक विशाल मगरमच्छ ढेकुआ तिराहा के हनुमान मंदिर के सामने रोड पर टहलते हुए दिखाई दिया.
हाईवे पर घूमता दिखाई दिया करीब 8 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर नदी में छोड़ा - शिवपुरी वन विभाग की टीम
शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील में भारी बारिश के चलते माधव सरोवर तालाब से मगरमच्छ अब बाहर निकलने लगे हैं. जहां गुरूवार को 8 फीट लम्बा मगरमच्छ सड़क पर घूमता दिखाई दिया. जिसे ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर नदी में छोड़ दिया है.
सड़क पर दिखा मगरमच्छ
शिवपुरी जिले के गिल्टौरा गांव में सुबह-सुबह ग्रामीण अपने मवेशियों को भगाने के लिए जंगल में जा रहे थे. जब मगरमच्छ पर नजर पड़ी तो ग्रामीण देखकर डर गए. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी थी. लेकिन वन विभाग का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा. लंबे इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने मगरमच्छ रस्सी से बांधकर नदी में छोड़ दिया.