शिवपुरी।जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव बीते एक अक्टूबर की रात कछुआ गांव के रहने वाले अच्छे लाल रजक की हत्या लगभग एक दर्जन बदमाशों ने मिलकर कर दी थी. हथियारबंद बदमाशों ने पहले अच्छे लाल रजक के दोनों पैरों में गोली मारी थी. जिसके बाद सिर में कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. परिजनों ने एक दर्जन से अधिक नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस कर रही थी जांच. (shivpuri after being shot man was cut with an ax)
मृतक के पुत्र ने लड़की का फोटो फेसबुक पर कर दिया था वायरलः मिली जानकारी के अनुसार अच्छे लाल रजक गांव की उचित मूल्य की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था. उसी मूल्य की दुकान को आरोपी हथियाना चाहते थे. इसी बात को लेकर अच्छे लाल कुशवाहा का विवाद आरोपियों के साथ चल रहा था. इसके अलावा आरोपियों में से एक आरोपी की बेटी का फोटो सरपंच के भतीजे ने खींच लिया था. उसी फोटो को अच्छे लाल कुशवाह के बेटे देवेंद्र ने फेसबुक पर वायरल कर दिया था. फोटो वायरल किए जाने की घटना पर दो पक्षों के बीच की लड़ाई में यह वारदात आग में पेट्रोल का काम कर गई. (shivpuri police arrested the accused)