शिवपुरी। सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में कोविड-19 के लिए अलग से नया आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एल शर्मा ने किया. सिद्धिविनायक जिले का पहला निजी अस्पताल है, जहां कोविड-19 के लिए नया आइसोलेशन वार्ड बनाया है.
सिद्धिविनायक अस्पताल में हुआ कोविड-19 के लिए आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ
शिवपुरी जिले के CMHO एल शर्मा ने सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में कोविड-19 के लिए बने आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ किया. सिद्धिविनायक जिले का पहला निजी अस्पताल है, जहां कोविड-19 के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
CMHO एल शर्मा ने सिद्धिविनायक के संचालक को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में ये पहला निजी हॉस्पिटल है, जिसमें कोविड-19 के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर वैसे तो सभी डॉक्टर परहेज कर रहे हैं, लेकिन सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अलग ही व्यवस्था की है.
पएल शर्मा का कहना है कि इस महामारी की घड़ी में जहां लोग क्लीनिक तक नहीं खोल रहे हैं. ऐसे में सिद्धिविनायक ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय कदम उठाया है. पीएल शर्मा ने कहा कि कोविड-19 वार्ड को किस तरह हैंडल करना है, इसके लिए सिद्धिविनायक के डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी.