मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, एक मरीज की मौत - कोविड वार्ड में लगी आग

शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लग गई. इस दौरान ऑक्सीजन के अभाव में एक मरीज ने दम तोड़ दिया.

covid-isolation-ward-caught-fire-district-hospita
आइसोलेशन वार्ड में लगी आग

By

Published : Sep 30, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 7:35 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लग गई. आग की लपटों को देखते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई. इस दौरान ऑक्सीजन के अभाव में एक मरीज ने दम तोड़ दिया.बताया जा रहा है कि, आग वेंटिलेटर ब्लास्ट होने से लगी है. दरअसल गुना निवासी मोहम्मद इस्लाम को सांस लेने की तकलीफ के चलते गुना से मेडीकल कॉलेज से शिवपुरी रेफर कर दिया गया था. जहां से उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. बुधवार को वेंटिलेटर के पास अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई.

कोविड वार्ड में लगी आग

आग लगने से अस्पताल में भर्ती मरीज और दूसरे स्टॉफ में अफरा-तफरी मच गई. वे इधर-उधर भागने लगे. मरीजों को भी दूसरी जगह शिप्ट किया गया. इसी शिफ्टिंग के दौरान मोहम्मद इस्लाम को आक्सीजन न मिलने से उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले पर सीएमएचओ कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

Last Updated : Sep 30, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details