मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं को तरसे रहवासी, शासन-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - People complain

शिवपुरी के शांति नगर में कॉलोनी वासियों को कई समस्याओं को तरसना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने के समय पर आते हैं.

Councilors came to the colonies only to ask for votes
सुविधाओं को तरसे रहवासी

By

Published : Jul 27, 2020, 4:17 PM IST

शिवपुरी। शहर की शांति नगर कॉलोनी के लोगों को सुविधाओं को तरसना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान ही जनप्रतिनिधि अपना चेहरा दिखाते हैं, उसके बाद कोई भी नहीं आता है. कॉलोनी के लोगों ने पार्षद पर भी कई आरोप लगाए हैं.

शिवपुरी के शांति नगर के रहवासियों का कहना है कि सब लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं और सड़क भी नहीं हैं. लोगों का कहना है कि हम अपने हाथ से सिर्फ अपने घर के आस-पास की व्यवस्था बनाकर रखे हैं. कॉलोनी में सड़क की कोई व्यवस्था नहीं है, ना ही नालियों की कोई व्यवस्था है. लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यहां सिर्फ वार्ड पार्षद वोट लेने के लिए आते हैं, फिर इसके बाद 5 साल तक पार्षद दर्शन तक नहीं देते हैं.

लोगों का कहना है कि 9 बार नगर पालिका में आवेदन दिया गया है, इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. आए दिन कचरा भी भर रहा है और सड़क न होने से हादसे भी होते हैं. लोगों का कहना है कि मकान तक पानी भर जाता है, जिससे उनको आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बात करें वार्ड पार्षद की तो लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 5 साल बीतने को है, लेकिन अभी तक वार्ड पार्षद के दर्शन नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details