शिवपुरी में तीन स्थानों पर किया कोरोना वैक्सीन का ट्रायल - कोरोना वैक्सीन ड्राई रन
कोरोना वैक्सीन ड्राई रन के लिए शिवपुरी जिले में 3 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिसमें जिला अस्पताल, कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वर्मा नर्सिंग होम शामिल है. यहां ड्राई रन के लिए 25-25 लोगों को बुलाया गया था, इसमें आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को रजिस्टर्ड किया गया है. पूरी प्रक्रिया के लिए पांच सदस्य टीम गठित की गई.
शिवपुरी: कोरोना वैक्सीन ड्राई रन के लिए शिवपुरी जिले में 3 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिसमें जिला अस्पताल, कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वर्मा नर्सिंग होम शामिल है. यहां ड्राई रन के लिए 25-25 लोगों को बुलाया गया था, इसमें आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को रजिस्टर्ड किया गया है. पूरी प्रक्रिया के लिए पांच सदस्य टीम गठित की गई.
शिवपुरी जिले में अभी कोरोना वैक्सीन का टीका पहले पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगेगा. वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल जिला चिकित्सालय पहुंचे और ड्राई रन का जायजा लिया. अधिकारियों ने इससे जुड़े जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल शर्मा और डॉ. संजय ऋषि स्वर ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया की जानकारी दी, इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन भी साथ मौजूद थे.