शिवपुरी।शिवपुरी जिले में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई. जिसके कारण लोग परेशान होकर यहां से वहां भटकने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं लोगों को यहां से वहां भेजा जा रहा है. लेकिन वैक्सीन कहीं भी नहीं है. वहीं सभी लोगों को कभी जिला चिकित्सालय से कमला गंज और कमला गंज से मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. पर वैक्सीन कहीं भी नहीं है. जिससे लोग आक्रोशित हो रहे हैं.
जिला अस्पताल में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, लोग हो रहे परेशान - mp news
शिवपुरी जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई. जिससे लोग काफी परेशान होकर इधर से उधर भटकते नजर आए. लेकिन कोरोना वैक्सीन नहीं मिल रही है.
जिला अस्पताल में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन
MP: तीन लाख के पार कोरोना संक्रमित, छिंदवाड़ा में 60 की मौत
जानकारी के अनुसार जिला टीकाकरण अधिकारी ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा है कि वैक्सीन खत्म हो गई है. उनका यह भी कहना है कि ऊपर से निर्देश है कि जब तक स्टॉक खत्म नहीं होता तब तक दक्षिण नहीं मिलेगी. इस मामले ईटीवी भारत ने सीएमएचओ अर्जुन लाल शर्मा से बात करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.