उज्जैन। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शिवपुरी जिले में भी हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, एक साथ 56 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1082 हो गई है. इन मरीजों में से 703 ठीक हो चुके हैं, वहीं 7 लोग इस खतरनाक संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं और 370 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, शिवपुरी, उज्जैन, इंदौर में मिले 356 कोरोना मरीज - indore corona update
प्रदेश के शिवपुरी में एक साथ कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं, उज्जैन में 28 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इंदौर में भी 272 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
प्रदेश के उज्जैन में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ रहे हैं, जहां फिर 28 नए मरीज मिले हैं. जिसमें से 24 मरीज उज्जैन के हैं, नागदा में 3, खाचरोद तहसील में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1761 हो गई है, जिसमें से 1429 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
इंदौर में भी कोरोना के 272 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 12992 हो गई है. वहीं 4 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद जिले में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 393 हो गयी है, साथ ही 87 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है और अब तक 8934 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 3665 है, जिनका इलाज जारी है.