मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध की एंबुलेंस में मौत, तीन दिन पहले भाई की हुई थी मौत - शिवपुरी की कोरोना न्यूज

खनियाधना इलाके में पांच लोग कोरोना संदिग्ध मिले हैं, जब इन लोगों को शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में एक की मौत हो गई.

corona suspect of Khaniyadhana died in an ambulance
शिवपुरी जिला अस्पताल

By

Published : Jun 29, 2020, 1:06 PM IST

शिवपुरी। खनियाधना इलाके में पांच लोग कोरोना संदिग्ध मिले हैं, जब इन लोगों को शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में एक की मौत हो गई. आनन-फानन में उसे पिछोर अस्पताल में लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिछोर बीएमओ संजीव वर्मा ने बताया कि मृतक सहित पांच लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां सभी के सैंपल लिए जाएंगे. जिसकी मौत हुई है, उसके भाई झांसी के कपड़ा व्यवसायी की ग्वालियर में तीन दिन पहले मौत हो चुकी है. उनकी भाभी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

खनियाधाना निवासी एक परिवार के पांच सदस्यों को रविवार को जब शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान पिछोर मंडी के समीप एंबुलेंस में ही बेचैनी के बाद एक ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद एंबुलेंस पिछोर अस्पताल ले जाई गई, जहां बीएमओ वर्मा ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मृतक सहित परिजनों को एक वाहन के माध्यम से शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा गया. जहां देर शाम सभी के सैंपल लिए गए.

स्वास्थ्य टीम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के बाद सील कर दिया था. खनियाधना पोस्ट ऑफिस स्थित बिल्डिंग में उक्त परिवार निवास करता है. रविवार को इसी परिवार के पांच अन्य सदस्यों को जब सैंपल के लिए शिवपुरी ले जाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में एक सदस्य की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details