शिवपुरी।कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं. अभी यह सैंपल टेस्ट के लिए ग्वालियर भेजे जाते हैं. फिर ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट से पॉजिटिव या निगेटिव लोगों की जानकारी प्राप्त होती है, लेकिन अब शिवपुरी जिले में ही यह रिपोर्ट मिल सकेगी. शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर सैंपल टेस्ट की व्यवस्था हो गई है.
शिवपुरी के मरीजों को मिली राहत, अब मेडिकल काॅलेज में होगी कोरोना सैंपल की जांच - मेडिकल काॅलेज में भी हो सकेगी कोरोना सैंपल की जांच
शिवपुरी में अब मेडिकल काॅलेज में भी कोरोना सैंपल की जांच हो सकेगी. आईसीएमआर के दिशा निर्देशों के तहत मेडिकल कॉलेज में लैब तैयार कर ली गई है. जहां जिला अस्पताल से प्राप्त सैंपल की जांच की जाएगी.
आईसीएमआर के दिशा निर्देशों के तहत मेडिकल कॉलेज में लैब तैयार कर ली गई है. जहां जिला अस्पताल से प्राप्त सैंपल की जांच की जाएगी. गुरूवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर लैब का निरीक्षण किया, इस दौरान मेडिकल कॉलेज की डीन इला गुजारिया भी मौजूद थीं.
बताया जा रहा है कि सैंपल प्राप्त होने के 6 से 7 घंटों में रिपोर्ट मिल जाएगी. अभी इसकी क्षमता 40 से 50 सैंपल तक की है. आगे इसकी क्षमता और बढ़ाई जाएगी. इससे अब सभी सैंपल ग्वालियर नहीं भेजने पड़ेंगे. वहीं कलेक्टर अनुग्रहा पी निर्देश दिए हैं कि डॉक्टर भी सही ढंग से काम करें, और पूरी सावधानी रखते हुए आईसीएमआर के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए.