शिवपुरी।जिले की बैराड़ नगर परिषद में कोरोना पॉजिटिव निकले कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने घर के बाहर लगे कंटेनमेंट जोन के बैनर को हटाकर फेंक दिया. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर परिषद ने उनके घर के बाहर बैनर लगाया था. वहीं बैनर को हटा कर फेंकना कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष को महंगा पड़ गया, पुलिस ने नगर परिषद सीएमओ की रिपोर्ट पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
नगर परिषद सीएमओं ने दर्ज कराई FIR
बैनर को हटाकर फेंकने के मामले में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रणव शुक्ला ने कोविड गाइड लाइन और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया, जिस पर नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ अजीज खान की रिपोर्ट पर बैराड़ पुलिस ने प्रणव शुक्ला के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया.
कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे लोग, जारी है कार्रवाई
कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इससे पहले भी बैराड़ नगर परिषद में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित 4 लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर केस दर्ज हो चुका है.