शिवपुरी। पिछोर नगर पंचायत में कोरोना महामारी की वजह से हर दिन कई लोग जिंदगी से जंग हार रहे हैं. रविवार सुबह एक युवक छत्रसाल स्टेडियम में सोता हुआ मिला. जब लोगों ने उससे पूछा, तो पता चला कि कुछ दिन पूर्व वह कोरोना संक्रमित हुआ. तब कुछ दोस्तों ने मदद करते हुए उसे इलाज के लिए शिवपुरी भेजा. शिवपुरी से उसे दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया गया. मजबूरी में उसे पिछोर लौटना पड़ा.
जब वह लौटा, तो उसके परिजनों ने किसी कारण उसे अपने घर में रखने से इनकार कर दिया. युवक के पिता आर्मी में थे, जिनका देहांत हो चुका है. उसकी मां भी नहीं हैं. वह अपने मामा के साथ रहता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उसके मामा ने उसे घर से निकाल दिया.