मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित डॉक्टर मरीजों का कर रहा था इलाज, FIR दर्ज - धारा 188

शिवपुरी के मुहारीखुर्द गांव से पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा है, जो खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों का इलाज कर रहा था.

Corona Infected Doctor
कोरोना संक्रमित डॉक्टर

By

Published : May 13, 2021, 12:39 PM IST

शिवपुरी। जिले के बामौरकलां कस्बे में क्लीनिक संचालित करने वाले फर्जी डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. होम आइसोलेशन के लिए फर्जी डॉक्टर अपने गांव मुहारीखुर्द चला गया. यहां से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पॉजिटिव होने के बाद भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची और मरीजों का इलाज करते पकड़े जाने पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है.

  • संक्रमित फर्जी डॉक्टर गांव में मरीजों का इलाज करते मिला

जानकारी के मुताबिक जगन्नाथ पुत्र देशराज लोधी निवासी मुहारीखुर्द 9 मई को कोरोना पॉजिटिव निकले थे. बामौरकलां में क्लीनिक का संचालन करते मिलने पर सैंपल टेस्ट कराया गया था. संक्रमित होने पर क्लीनिक सील कर दिया था और जगन्नाथ लोधी अपने गांव मुहारीखुर्द आ गए थे. खनियांधाना टीआई आलोक सिंह भदौरिया सूचना मिलने पर मुहारीखुर्द पहुंचे, तो जगन्नाथ मरीजों का इलाज करते मिला. पॉजिटिव होते हुए भी प्रेक्टिस जारी रखने पर पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया और हिदायत देकर गांव में फिर से हाेम आइसोलेट करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details