शिवपुरी।कोरोना वायरस प्रकोप के कारण मंगलवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन जिले के सभी मंदिरों के गेट बंद रखे गए. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर प्रशासन ने मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थलों पर आवाजाही को लेकर प्रतिबंध लगाया है. प्रशासन के नियमों के अनुसार, इन जगहों पर केवल पुजारी ही पूजा अर्चना कर सकते हैं, कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है.
- घर पर आराधना करने की सलाह
कोरोना काल में प्रशासन द्वारा सभी लोगों को अपने-अपने घर पर ही पूजा-अर्चना करने की सलाह दी गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के फैलने से पहले नवरात्र के दिनों में सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना दिन भर चलती रहती थी, कई जगह मेले लगे रहते थे और इन मेलों में दूर-दूर से भक्त पूजा-आराधना करने आते थे. लेकिन कोरोना के कारण अब इन मदिरों में पहले जैसी रौनक नहीं है. अब लोग न मंदिर आ रहे हैं और न ही मंदिरों में भजन सुनने को मिलते हैं.