कांग्रेसियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, की जमकर नारेबाजी - former cm kamalnath
शिवपुरी जिले में कांग्रेसियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
शिवपुरी।मध्यप्रदेश में कांग्रेसियों द्वारा आज कई जिलो में तिरंगा यात्रा निकाली गई. दरअसल 20 मार्च के दिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले साल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जिसे लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा गांधी पार्क से होते हुए पूरे नगर में भ्रमण कर कांग्रेस कार्यालय पर पहुंची. वहीं रैली में शामिल हुए करैरा विधायक ने कहा की बीजेपी ने सरकार को षड्यंत्र रचकर गिराया था. वहीं बीजेपी की सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. हम चाहते है कि हमारी सरकार वापस आए जिससे हम जनता का भला कर सके.