शिवपुरी।मध्य प्रदेश में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है, वहीं अब ब्लैक फंगस के मामलों में भी इजाफा होने लगा है. घातक महामारी के बीच कांग्रेस लगातार बीजेपी को आड़े हाथ ले रही है. शिवपुरी के रन्नौद कस्बे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं की कमी के कारण 12 मई को प्रदर्शन किया गया था. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और शिवराज सरकार को आड़े हाथ लेते हुए अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए थे.
कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, 11 पर केस दर्ज - Congressmen demonstrated in Shivpuri
कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. बढ़ते मरीजों की संख्या और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी के कारण कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने 11 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.
कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताकर सरकार से मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की थी. कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसके बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया. जिस पर संज्ञान लेते हुए 11 कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.