शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद अब आगामी 10 नवंबर को मतगणना होना है. शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा विधानसभा में हुए मतदान में प्रयोग की गई EVM को सुरक्षित पीजी कॉलेज में जमा भी करा दिया गया है. जहां केंद्रीय व पुलिस बल तैनात है. बावजूद इसके राजनीतिक दलों को EVM की सुरक्षा को लेकर भरोसा नहीं है, जहां कांग्रेस ने जिस जगह EVM मशीन रखी गई है, उसके बाहर अपना डेरा जमा लिया है.
करैरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज में डेरा जमा लिया है. जहां हर दिन अलग-अलग कार्यकर्ता व समर्थक ड्यूटी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. उपचुनाव में कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. कांग्रेस को इस बात का डर है कि भाजपा नेता सत्ता का दुरूपयोग कर मतगणना में गड़बड़ी कर सकती है. कांग्रेसियों का कहना है कि जिस तरह से पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने EVM में हेराफेरी कर जीत दर्ज कराई थी. इस बार भी गड़बड़ी की आशंका है.