शिवपुरी। देश में पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किए जा रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है. शनिवार को शिवपुरी जिले के पोहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जय स्तंभ चौराहे पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई और भूख हड़ताल शुरू कर दी. कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष शिवांश जैमिनी ने बताया कि देश का अन्नदाता परेशान है. केंद्र की मोदी सरकार उन पर जबरदस्ती कृषि कानून को थोप रही है. कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा लगातार दिल्ली में प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन मोदी जी किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
कृषि कानून और महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने शुरू की भूख हड़ताल - किसान आंदोलन
जिले के पोहरी में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जय स्तंभ चौराहे पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई और भूख हड़ताल शुरू की. इसके साथ ही कांग्रेसियों ने कृषि कानूनों और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन भी किया.
उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिससे महंगाई बढ़ रही है. देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है. बीजेपी की सरकार से हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि देश के किसान और युवाओं की लड़ाई कांग्रेस आखिरी दम तक लड़ेगी. भूख हड़ताल पर बैठे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आफाक अंसारी ने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर आई मोदी सरकार ने गरीबों के तंबू उखाड़ फेंके हैं. महंगाई चरम सीमा पर है. खाने का तेल 150 रूपये किलो पहुंचने वाला है. देश में अगर सबसे महंगा पेट्रोल डीजल बेचा जा रहा है तो वह मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में बेचा जा रहा है.