मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पुलिस वाहन से जनसंपर्क, कांग्रेस ने जताई आपत्ति - rajya sabha mp jyotiraditya scindia

डबरा विधानसभा क्षेत्र में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुलिस के वाहन में जनसंपर्क किया है, कांग्रेस के मिडिया प्रमुख केके मिश्रा ने पुलिस वाहन में सवार होकर किये गए जनसंपर्क पर कड़ी आपत्ति जताई है.

Congress objected to Scindia's public relations
सिंधिया के जनसंपर्क पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

By

Published : Sep 12, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 9:49 PM IST

शिवपुरी। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग में संयुक्त राजनीतिक दौरे को लेकर आपत्ति जताई है. कांग्रेस मीडिया प्रमुख केके मिश्रा ने डबरा विधानसभा क्षेत्र में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पुलिस वाहन में सवार होकर किये गए जनसंपर्क पर कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि सिंधिया विदेश में पढ़ाई और उच्च शिक्षित हैं. लेकिन फिर उन्होंने ऐसा क्यों और किस लिए किया.

कांग्रेस मीडिया प्रमुख केके मिश्रा ने कहा कि यह महज त्रुटि या संयोग नहीं है बल्कि पूर्व नियोजित और सबकी जानकारी में व जानबूझकर किया गया एक असंवैधानिक कृत्य है. क्योंकि पुलिस की गाड़ी में पहले से ही तिरंगा लगा हुआ था. यदि ऐसा नहीं है तो सरकार या प्रशासन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि शिवराज-महाराज के राजनैतिक प्रवास पर पुलिस के वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज कैसे-क्यों लगाया गया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या पुलिस के वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाता है, अथवा सिंधिया, प्रदेश के डीजीपी, एडीजी, आईजी, डीआइजी या किसी जिले के एसपी हैं.

केके मिश्रा ने प्रदेश में निष्पक्ष उपचुनाव को लेकर कहा कि यदि ऐसा नहीं था तो उन्हें पुलिस का वाहन क्यों उपलब्ध कराया गया. प्रशासन का यह रवैया इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इस अंचल में निष्पक्ष उपचुनाव असंभव हैं. लिहाजा, चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही समूचे जिले की पुलिस को बिना देर किए स्थानांतरित किया जाए.

Last Updated : Sep 12, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details