शिवपुरी। करैरा विधानसभा से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव जीत के बाद जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे. विधायक प्रागीलाल जगह जगह मतदाताओं का आभार प्रकट कर रहे हैं और जनता से आशीर्वाद ले रहे है. नरवर में रैली के दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी अब तक जनता के साथ जो मनमानी करते रहे थे वह सही नहीं थी लेकिन अब ऐसा चलने वाला नहीं है. विधायक ने कहा कि जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, कहा- 'पाइप लेकर घूमेंगे' - Congress MLA Pragilal Jatav
शिवपुरी के नरवर में रैली के दौरान कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी अब तक जनता के साथ जो मनमानी करते रहे थे वह सही नहीं थी लेकिन अब ऐसा चलने वाला नहीं है. विधायक ने कहा कि जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा.
कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव
चुनाव के दौरान सभा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाषण दिया था कि विपक्ष का विधायक हैंडपंप का वायसर नहीं बदलबा पाता है तो इस पर विधायक का कहना था वायसर भी बदलेगा और गृह मंत्री हैंडपंप का पाइप के लिए घूमेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो चुके उपचुनाव में कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव ने बीजेपी प्रत्याशी को करैरा विधानसभा के रण में हरा दिया है. जिसके बाद से ही वह जनता का धन्यवाद देने के लिए रैली और आम सभाएं कर रहे हैं.