शिवपुरी। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. जिले की करैरा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी रविवार को पहली बार मीडिया के सामने आई और मीडिया से अपनी बात रखी. कांग्रेस के प्रवक्ता अवनीश बुन्देल ने कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में करैरा में दी जाने वाली सौगातों को गिनाया. वहीं सिंधिया को नागिन की संज्ञा देते हुए कहा जैसे नागिन अपने बच्चों को खा जाती है, एक दो बच्चे ही जिंदा बच पाते है, वैसे ही सिंधियां ने अपने समर्थकों का भविष्य बर्बाद करके अपना भविष्य सवारने का काम किया.
किसकी सरकार ? कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- 'सिंधिया ने अपने समर्थकों का भविष्य किया बर्बाद' - congress press conference shivpuri
शिवपुरी में मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अवनीश बुन्देल ने सिंधिया को नागिन की संज्ञा देते हुए कहा जैसे नागिन अपने बच्चों को खा जाती है, वैसे ही सिंधिया ने अपने समर्थकों का भविष्य बर्बाद करके अपना भविष्य बनाने का काम किए हैं.
विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र भारती ने कहा लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी जनता की भी है, और मीडिया की भी है. प्रदेश में न केवल 22 विधायकों के स्तीफे दिलवाएं गए, बल्कि संविधान का अपमान भी किया गया और ऐसे 14 विधायकों मंत्री बना दिया गया, जो विधायक नहीं हैं, प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने कहा कि सौदा पशु-पक्षी का होता है, किसी मानव का नहीं होता है, जनता ने पूर्व विधायक जसमंत जाटव को चुना था लेकिन उन्होंने जनता के मत का सौदा कर दिया.