शिवपुरी। हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले कंप्यूटर बाबा इन दिनों कांग्रेस के समर्थन में लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान वे जिन 28 विधानसभाओं में उपचुनाव होना है, वहां जा-जा कर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी गुरुवार को कंप्यूटर बाबा करैरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव पर निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार नं 18 बताया.
करैरा विधानसभा पहुंची कंप्यूटर बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा, भाजपा प्रत्याशी को बताया गद्दार नम्बर-18 - cheater bjp candidate
कंप्यूटर बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा गुरुवार को करैरा विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव पर निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार नम्बर 18 बताया.
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि 22 गद्दारों ने लोकतंत्र की हत्या की है, मतदाताओं द्वारा चुनी सरकार को 15 महीने में ही गिरा दिया है, जो अधर्म है. हम जनता की बीच जाकर बता रहे है कि धर्म क्या है और अधर्म क्या है. उन्होंने करेरा के पूर्व विधायक जसमन्त जाटव का नाम लिए बिना कहा कि यहां के गद्दार को जब भी बुलाना तो गद्दार न 18 कह कर बुलाना क्यों कि इनका नाम लेना भी अशुभ है.
अपनी यात्रा के दौरान कंप्यूटर बाबा अपने साधु संतों ले साथ कस्बे में रैली निकाली और कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा की. हालांकि यहां उनकी सभाओं कम ही लोग दिखे.