शिवपुरी।कंप्यूटर बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा शिवपुरी पहुंची. जहां कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायकों को जमकर घेरा. मीडिया से बात करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की गई है, हम इसका विरोध करते हैं.
शिवपुरी पहुंची कंप्यूटर बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - Computer baba
लोकतंत्र बचाओ यात्रा शिवपुरी पहुंची. कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस के विधायकों को जमकर घेरा और बीजेपी पर सौदेबाजी कर सरकार गिराने का आरोप लगाया.
कंप्यूटर बाबा ने कहा की चुनाव में जनता ने सिंधिया को अपना मत नहीं दिया था, चुनाव कांग्रेस ने अपनी विचारधारा पर जीता था, विधायकों को सिंधिया के समर्थन में सरकार गिराना जनता का अपमान है. इसलिए वे अपनी यात्रा के जरिए उपचुनाव वाले 24 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जनता को प्रदेश में हुए लोकतंत्र की हत्या की जानकारी देंगे.
बीजेपी पर सत्ता की सौदेबाजी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में सम्मिलित हुए बागियों को मंत्री पद दे दिया गया, वो भी बिना विधायकी के. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार खरीद-फरोख्त कर बनाई गई है. इसका परिणाम आने वाले उपचुनाव में बीजेपी को भुगतना पड़ेगा.