शिवपुरी।जिले में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी शादी लड़की से नहीं बल्कि किन्नर से करा दी है. शादी के बाद जब युवक को इस बारे में पता चला तो उसने इसकी जानकारी ससुरालवालों को दी, लेकिन ससुराल वालों ने उसकी बात सुनने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उसने थाने में शिकायत कर दी.
शादी के बाद पता चला कि पत्नी है किन्नर
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले डेहरबाया थाना क्षेत्र की एक लड़की से कराई गई थी, लेकिन शादी के बाद उसे पता चला कि उसके ससुराल वालों ने उसे धोखा दिया है. उन्होंने उसकी शादी लड़की से नहीं बल्कि किन्नर से कराई है. इसकी शिकायत जब उसने अपने ससुराल वालों से की तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. पीड़ित ने बताया कि इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान है.
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित पंखी जाटव ने मामले की शिकायत एसपी से की. शिकायत पत्र में उसने बताया है कि साल 2019 में 16 जून को उसकी शादी हुई और उसके बाद ही उसे पत्नी के किन्नर होने का शक हुआ. वो पत्नी को लेकर अस्पताल गया, जहां जांच के बाद उसके किन्नर होने पर मुहर लग गई. डाक्टरों ने बताया की उसकी पत्नी में महिला जैसे लक्षण नहीं हैं. युवक ने पत्नी को उसके मायके भी भेज दिया था मगर अब उस पर उसे रखने के लिए प्रेशर डाला जा रहा है. इसी को लेकर युवक एसपी ऑफिस अपनी गुहार लेकर पहुंचा. इधर युवक की पत्नी ने भी उसके खिलाफ महिला थाने में शिकायत की है. साथ ही उसने पंखी से भरण-पोषण की मांग की है. इधर पुलिस इस मामले में दोनों को फैमिली कोर्ट में जाने की सलाह दे रही है ताकि मामला आपसी सहमति से सुलझ जाए.