मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिकायत करने पहुंचा फरियादी, फूड इंस्पेक्टर ने दी गाली, केस दर्ज

राशन दुकान से राशन नहीं मिलने पर फरियादी तहसील कार्यालय शिकायत करने पहुंचा. फूड इंस्पेक्टर ने फरियादी को जाति सूचक गाली देकर कार्यालय से भगा दिया. फरियादी ने पुलिस थाने पहुंचकर फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Police Station Pohri
पुलिस थाना पोहरी

By

Published : Jan 22, 2021, 10:42 PM IST

शिवपुरी।शिवपुरी जिले के पोहरी में गुरूवार की देर रात फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी तहसील के पिपरघार निवासी प्रागी जाटव ने कुछ दिन पहले पुलिस थाने पहुंचकर फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ आवेदन दिया था.

आवेदन में प्रागी जाटव ने बताया कि मुझे पिपरघार की राशन दुकान से दो महीने से राशन नहीं मिल रहा है. जब इसकी शिकायत पोहरी तहसील कार्यालय में पहुंचकर फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल से की तो उन्होंने मुझे जातिसूचक गाली दी और धक्के मारकर कार्यालय से भगा दिया. इसी आवेदन पर जांच के बाद पुलिस ने गुरूवार की देर रात फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल के खिलाफ गाली-गलौज और SC/ST एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details