मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीडीएस का राशन - चिंनोद गांव

शिवपुरी में अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ग्रामीणों को पीडीएस का राशन तक नहीं मिल रहा है. सरकारी राशन दुकान के कर्मचारी, हितग्राहियों को राशन देने की बजाय भगा देते हैं. इसके बावजूद प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही.

Villagers are not getting PDS ration, shivpuri news, village people suffered for ration
ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीडीएस का राशन

By

Published : Mar 10, 2021, 8:10 PM IST

शिवपुरी। प्रदेश सरकार गरीबों और जरुरतमंदों को 2 वक्त की रोटी के लिए पीडीएस की व्यवस्था के तहत राशन देने का काम कर रही है. लेकिन निचले स्तर पर लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इसकी एक बानगी शिवपुरी जिले में देखने को मिली. यहां के चिंनोद गांव में हितग्राहियों को पीडीएस का राशन नही मिल रहा है, जिम्मेदार भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है.

ग्रामीणों की माने तो उन्हें 4 माह से राशन नही मिला. ग्रामीणों की शिकायत है कि फरवरी में अधिकारियों ने अनियमितताओं के चलते कई दुकानें सीज की थीं. उसके बाद किसी ग्रामीण को राशन नहीं मिला और फरवरी के अंत में ऑफ लाइन कूपन निकाले गए. इसको लेकर जब ग्रामीणों ने दुकान के सेल्समैन से जानकारी चाही तो सेल्समैन का रवैया भी ग्रामीणों के प्रति ठीक नही था,

  • एसडीएम बोले कलेक्टर देंगे जानकारी

ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन कहता है जहां जाना है चले जाओ, ग्रामीण अपने हक का पूरा राशन मांग रहे थे. इसलिए आज भी राशन का वितरण नही हो सका, बात यहां तक बढ़ी कि पुलिस की डायल 100 तक गांव में पहुंच गई. इसके बाद नाराज ग्रामीण पीडीएस को आवेदन देने तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां एसडीएम ने आवेदन लेकर ग्रामीणों को चलता कर दिया. जब मीडिया ने एसडीएम से इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से यह कहकर इंकार कर दिया कि मामले में कलेक्टर ही कुछ जानकारी देंगे.

गरीबों को मिलने वाला अनाज आखिर कारोबारियों तक कैसे पहुंचा, अब जांच की आंच में माफिया

  • राशन दुकान हो चुकी है सीज

फरवरी में इस दुकान के पूर्व सेल्समैन और संस्था प्रबंधक पर अनियमितताओं का आरोप लगने के बाद एफआईआर हुई थी. अवितरित राशन को जब्त कर दुकान को सीज किया गया था. जो माल जब्ती में लाया गया था जिम्मेदारों को उसका वितरण फरवरी में ही कराना था. लेकिन पूरा फरवरी माह निकल गया, अब तक ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं हुआ. आज जब नए सेल्समैन ने राशन बांटना शुरू किया, तो ग्रामीणों ने एक माह का राशन लेने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि पिछले महीनों का राशन उन्हें नहीं मिला, वह भी दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details