मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर का संदेश, 'कोरोना को हराकर जीतनी है जंग' - कलेक्टर अनुग्रहा पी

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने ध्वजारोहण किया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना के सभी नियमों का पालन करें. साथ ही मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया.

Collector Anugraha P. hoisted the flag at the Collectorate premises
कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने ध्वजारोहण किया

By

Published : Aug 16, 2020, 3:37 PM IST

शिवपुरी। इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक रूप से बड़े आयोजन आयोजित नहीं किए गए थे, कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सादा समारोह आयोजित किया गया था. वहीं जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने ध्वजारोहण किया, और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कहा कि अभी हम कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं . सभी को एक साथ होकर इस महामारी से लड़ना है, और कोरोना को हराकर इस जंग को जीतना है. उन्होंने कहा कि इसमें प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी लगन से काम कर रहे हैं और आगे भी सभी इसी प्रकार से काम करते रहें, इसके साथ ही उन्होंने सभी आमजनों से कहा है कि कोरोना को लेकर सावधानी बरतें, घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.

वहीं कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के जिन अधिकारी, कर्मचारी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश को भी सुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details