शिवपुरी। जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते शहर में दो दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा शहर बंद रहेगा. वहीं बिना मतलब के सड़कों में घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
शिवपुरी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, दो दिन तक टोटल लॉकडाउन के आदेश - corona patient shivpuri
शिवपुरी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने से प्रशासन अलर्ट हो गया है. यही कारण है कि जिले में दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम किया जा सके.
दरअसल, शहर में कोरोना के मरीज दिनों दिन बढ़ रहे हैं. दो दिन पहले एक साथ 33 मरीज सामने आए थे, वहीं आज 10 मरीज सामने आए हैं. जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसी के चलते कलेक्टर ने शहर में रविवार और सोमवार दोनों दिन शहर को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन भी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहा है. हर नाके पर पुलिस तैनात है, आवाजाही बिल्कुल बंद हैं.
इस दौरान चिन्हित मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़कर पूरा बाजार बंद है. वहीं दूध डेयरी का समय सुबह सिर्फ 9 बजे तक का ही रखा गया है. बता दें कि जिले में अब तक 158 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 38 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 1 की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. और संक्रमण को रोकने की कोशिश में लगा हुआ है.