मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: कलेक्टर ने पोहरी विकासखंड में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण - shivpuri sp

कलेक्टर अनुग्रहा पी ने शुक्रवार को पोहरी विकासखंड में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है. उन्होंने ग्राम परिच्छा पहुंचकर नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

Collector inspected the ongoing construction works in Pohri block
पोहरी विकासखंड में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

By

Published : Aug 1, 2020, 2:24 AM IST

शिवपुरी। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने शुक्रवार को पोहरी विकासखंड में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है. उन्होंने ग्राम परिच्छा पहुंचकर नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया, इसी कैंपस में एकीकृत शाला, शासकीय विद्यालय भी संचालित होता है. जिसकी बाउंड्रीवॉल तैयार की जा रही है, ताकि स्कूल के बच्चों को असुविधा न हो.

कलेक्टर ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

उन्होंने जनपद सीईओ को भी निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों की निगरानी करें और समय पर बाउंड्रीवॉल तैयार कराएं. इस दौरान उन्होंने चेक डैम का भी निरीक्षण किया और उसकी लागत और लाभान्वित क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निर्माण कार्य में प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जाए और कोविड-19 से बचाव के लिए भी सावधानी बरती जाए.

वहीं पोहरी के ग्राम मचाखुर्द में पोल्ट्रीफार्म बनाए जा रहे हैं. इसमें आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वसहायता समूह की महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है. कलेक्टर अनुग्रहा पी ने पोल्ट्रीफार्म का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से चर्चा की है. उन्होंने जनपद सीईओ को समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी ने बताया कि इसके लिए हितग्राही महिलाओं को पूर्व में प्रशिक्षण दिया गया है और योजना की जानकारी के साथ ही विदिशा में भ्रमण कराकर मुर्गीपालन का प्रशिक्षण दिया गया है. इस दौरान कलेक्टर ने वहां उपस्थित अन्य महिलाओं से भी चर्चा करते हुए कहा कि समूह में कई गतिविधियां संचालित होती हैं, आप उनका लाभ लें. साथ ही अपने बच्चों को भी शिक्षित करें, यदि बच्चे पढ़ेंगे तो वह आगे सही कैरियर का चुनाव कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details