मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट में आए छात्र-छात्राओं का कलेक्टर ने किया सम्मान - मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र सम्मानित

दसवीं परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल कर शिवपुरी का नाम रौशन किया है, जहां मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को कलेक्टर अनुग्रहा. पी ने सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Collector honoured students who  appeared in merit list of 10th exam
मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं सम्मानित

By

Published : Jul 28, 2020, 8:32 PM IST

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2020 में प्रदेश और जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया. 28 जुलाई यानि मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में छात्र, छात्राएं और उनके परिजन सहित जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आकाश अग्रवाल उपस्थित रहे.

कलेक्टर अनुग्रहा. पी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को बधाई भी दी. उन्होंने छोत्रों को कहा कि इसी प्रकार आगे की पढ़ाई भी पूरी निष्ठा से करें और अच्छा करियर बनाएं.

उन्होंने कहा कि सभी के अच्छे परीक्षा परिणाम और सफलता में उनके परिजनों सहित स्कूल के अध्यापकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है. इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं के परिजनों से कहा कि इसी प्रकार बच्चों को सहयोग करें और उनकी रूचि के अनुसार ही करियर का चुनाव करने दें.

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत दी प्रोत्साहन राशि

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के चेक दिए गए, जिसमें प्रकृति गुप्ता को 15 हजार रुपये, मुस्कान गुप्ता को 10 हजार, शिवांगी गुप्ता को 7 हजार 500 रुपए, वंशिता अग्रवाल, संजना यादव, आरती रावत, निशा राठौर, सलोनी धाकड़, सोनम धाकड़ और कशिश राजपूत को 5- 5 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई.

एचडीएफसी बैंक मैनेजर ने मास्क और सैनिटाइजर किया प्रदान

सभी छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को एचडीएफसी बैंक मैनेजर अनुज अस्थाना और आरएम अभिजीत शर्मा द्वारा मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किया गया.

छात्रा ने कलेक्टर से पूछा ये सवाल

छात्रा सलोनी धाकड़ ने कलेक्टर बनने के बारे में पूछा, जिस पर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कहा कि इसके लिए यूपीएससी परीक्षा पास करनी होती है, जिसके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य होता है. जिस प्रकार से दसवीं में अच्छे अंक लाने के लिए मेहनत की, उसी तरह कड़ी मेहनत करते रहना है. छटवीं से 12 वीं तक के सिलेबस को अच्छी तरह तैयार करना है.

प्रदेश की मेरिट सूची में जिले से 8 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है, जिनमें उमा विद्यालय भौतीं की प्रकृति गुप्ता ने छठवां, दिनारा की नवीन एकेडमी हाई स्कूल की मुस्कान गुप्ता ने सातवां, बदरवास के शासकीय विद्यालय से धर्मेंद्र माजी ने आठवां, शिवपुरी के सरस्वती विद्यापीठ से सोनू यादव ने आठवां, पिछोर के शासकीय मॉडल स्कूल की छात्रा शिवांगी गुप्ता और कोलारस के चाणक्य अकैडमी पब्लिक स्कूल की वंशिता अग्रवाल ने नवां स्थान सहित शिक्षा भारती बाल निकेतन स्कूल के प्रियांशु जाटव और सरस्वती विद्या पीठ शिवपुरी के नितेश रावत ने दसवां स्थान प्राप्त किया है.

मेरिट सूची में इन्होंने किया टॉप

जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट में दिनारा के डिवाइन पब्लिक स्कूल की छात्रा संजना यादव, कशिश राजपूत, बाल शिक्षा निकेतन उमावि के छात्र प्रणव गौतम, शिक्षा भारती बाल निकेतन से सचिन वर्मा, सौरभ धाकड़, मालवा एजुकेशन अकादमी से सौरभ धाकड़, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से निक्की रजक, न्यू पैराडाइस बैराड़ से मयंक धाकड़, शैलेंद्र धाकड़, सलोनी धाकड़, सोनम धाकड़, भारतीयम पब्लिक स्कूल से प्रिंस कुशवाह, शीतला उमावि से आरती रावत, लार्ड लखेश्वर से निशा राठौर, चाणक्य अकादमी पब्लिक स्कूल से अभिनंदन जैन, शिक्षा भारती बाल निकेतन से अंजली रावत और शाउमावि से छात्र जयेंद्र कुशवाह का नाम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details