शिवपुरी।सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट में लिखा गया है कि 15 मई तक सिर्फ एंबुलेंस को ही आने जाने की छूट है. सभी प्रकार के वाहन सड़कों पर कलेक्टर के आदेश से प्रतिबंध किए जाते हैं. इस पर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ गुस्सा व्यक्त किया है.
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस के अलावा मरीजों को किसी भी वाहन से ले जाया जा सकता है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं, ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के वाहनों को नहीं रोका जाएगा, लेकिन बेवजब घूम रहे वाहनों की रोकटोक की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि आमजन बिना काम के वाहन लेकर बाजार में घूम रहे हैं, जिससे कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. उन्होंने आमजन से अपील है कि बिना आवश्यक काम के अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. आप अपने परिवार और अपने आप को सुरक्षित रखें.