मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी कलेक्टर और एसपी ने मतगणना स्थल का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने गुरुवार को मतगणना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान 10 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

Officers took stock of counting
अधिकारियों ने मतगणना स्थल का लिया जायजा

By

Published : Nov 6, 2020, 11:10 AM IST

शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने गुरुवार को मतगणना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान 10 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि, विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक मशीन लाने का रूट चार्ट प्लान किया जाए. विभिन्न कक्षों में जो भी व्यवस्था होनी हैं, संबंधित अधिकारी अभी से देखें. उन्होंने कहा कि, मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होनी चाहिए.

10 नवंबर को मतगणना की जाएगी. मतदान होने के बाद पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में मशीनों को रखा गया है, जहां सुरक्षा बल की निगरानी है. शासकीय पीजी कॉलेज में ही मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित आरओ को भी मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर एस बालोदिया, अपर कलेक्टर एस ओगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के आरओ और अन्य नोडल अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details