मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी कलेक्टर ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण, दिये जरूरी निर्देश - Pohri Assembly Constituency

शिवपुरी जिले में पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपनिर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर...

Polling station inspection
मतदान केंद्रों का निरीक्षण

By

Published : Oct 3, 2020, 7:43 PM IST

शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने उपनिर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत समीक्षा की. भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, सेक्टर ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उपनिर्वाचन के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से करवाया जाए. साथ ही मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए.
कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय और शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनपुरा का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी मास्क, सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर का उपयोग करें. इसके लिए सभी सामग्री का पर्याप्त इंतजाम रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details