शिवपुरी। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को प्रदेश भर में वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम 'अंकुर अभियान' का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियान का शुभारंभ किया और संबोधित किया. इस कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से Live प्रसारण किया गया.
अंकुर अभियान का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर अक्षय कुमार और जिला पंचायत सीईओ ने लगाए पौधे
जिले में भी अंकुर अभियान के शुभारंभ के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा ने पौधारोपण किया. इसी प्रकार विभिन्न शासकीय कार्यालय परिसर सहित ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया गया.
अंकुर अभियान का हुआ शुभारंभ
Vaccine को लेकर Aware हुए लोग, खुशी-खुशी पहुंच रहे Vaccination Camp
पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति को प्राण वायु में समृद्ध करने के उद्देश्य से जन सहभागिता के माध्यम से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के लिए अंकुर कार्यक्रम की अवधारणा तैयार की गई है. पर्यावरण संरक्षण वर्तमान में एक प्रमुख मुद्दा है. अगर पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर होगा तो यह जीवन के अनुकूल वातावरण प्रदान करेगा इसलिए सभी इस अभियान में भागीदारी करें और वृक्षारोपण को बढ़ावा दें.