मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cobra Snake Rat fight: गुस्से में चुहिया निकली सांप का शिकार करने! जब जान पर बन आई तो फरार हुआ जहरीला कोबरा, देखें Video - mouse attacks big snake video

Cobra Snake Rat fight: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जहरीने कोबरा सांप और चुहिया के बीच की फाइट जमकर वायरल हो रही है. हजारों लोग इसे ट्वीट कर रहे हैं. लोग वीडियो को देखकर दाद दे रहे हैं कि कैसे एक चुहिया कोबरा को फाइट में हरा देती है और उसे खदेड़ देती है. दरअसल यह एक भावुक किस्म का वीडियो है जिसका असल खुलासा वीडियो के आखिर में होता है. लोगों का कहना है कि मां तो मां होती है. कोबरा के मूंह से बच्चे को बचा लाई. आप भी देखें चुहिया और कोबरा सांप की बिग फाइट. (snake latest viral video) (mouse attacks big snake video) (snake fight video surface on internet)

Cobra Snake Rat fight
गुस्से में चुहिया निकली सांप का शिकार करने

By

Published : Jul 21, 2022, 7:10 PM IST

Cobra Snake Rat fight: बच्चे की खातिर इंसान ही नहीं जीव जंतू भी जान की बाजी लगा देते हैं, फिर चाहे सामने कितना ही बड़ा बल्लम क्यों ना हो. ऐसा ही एक वीडियो इटरनेट की दुनिया में खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे जमकर ट्वीट और रिट्वीट कर रहे हैं. इसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. Snake Viral Video में एक चुहिया सांप को घेरकर जान से मारने की कोशिश कर रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि कोबरा सांप को एक चुहिया चुनौती दे रहा है. साथ ही उस पर हमला कर रहा है. मगर वीडियो देखकर एकदम यही लग रहा है कि चूहे का गुस्सा सांप को देखकर सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. सांप अपनी जान बचाकर भाग रहा है. मगर तभी कुछ ऐसा होता है कि लोग चूहे की हिम्मत और उसके जज्बे को देखकर भावुक हो जाते हैं. पहले आप वीडियो देखें.

दुम दबाकर भागा कोबरा: असल में यह कोबरा चूहे के बच्चे का शिकार कर लेता है और उसे मूंह में दबाकर अपना खाना बना रहा है. तभी यह चुहा उसे देख लेता है. बस बच्चे को बचाने के लिए चुहिया सांप पर हमलावर हो जाता है और उसे ललकारने लगता है. कोबरा मूंह में बच्चे को दबाकर भागने की कोशिश करता है. मगर उस पर वार लगातार जारी रहता है. आखिर में सांप को बच्चे को उगलना ही पड़ता है. जैसे ही सांप उसे उगलता है चुहिया उसकी सबसे पीछे वाले हिस्से को कुतरने की कोशिश करता है. फिर कोबरा हिन्दी की कहावत की तर्ज पर अपना 'दुम दबाकर फरार' हो जाता है और चूहे से जान छुड़ाता है. (snake fight video surface on internet)

चूहे के बच्चे की जान बची या नहीं?: जब चूहे का गुस्सा शांत हुआ और सांप भाग निकला तब जाकर वो अपने बच्चे की तरफ बढ़ता है. बच्चा सड़क पर बेसुध पड़ा था. मगर जैसे ही वो चूहे को देखता है उठ कर साथ में फुर्र हो जाता है. दोनों सड़क किनारे झाड़ियों में भाग जाते हैं. फिलहाल तो बच्चे की जान चूहे ने बचा ली. मगर सांप के जहर का कितना असर हुआ होगा पता नहीं. वायरल हो रहे इस वीडियो को सड़क से गुजर रहे एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन से शूट किया है. (snake latest viral video) (mouse attacks big snake video)

ABOUT THE AUTHOR

...view details