शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित शहर के प्रमुख मार्गों की सफाई कराने के निर्देश दिए थे. जिसको लेकर नगर पालिका ने सड़कों पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है.
मंत्री के निर्देश पर सड़कों की सफाई शुरू, 25 अगस्त तक चलेगा अभियान - Cleanliness campaign started on roads
शिवपुरी जिले में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के शहर में प्रमुख मार्गों की सफाई को लेकर दिए गए निर्देशों के तहत नगर पालिका ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है.
नगर पालिका के हेल्थ ऑफिसर ने बताया कि सोमवार को क्राफ्ट रोड, कोतवाली रोड, फिजिकल रोड, दो बत्ती चौराहे से गणेश गौरीकुंड से करबला तक सफाई अभियान चलाकर सड़कों की सफाई की गई. सफाई के लिए नगर पालिका द्वारा रोस्टर तैयार किया गया है और दिन निर्धारित कर प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं.
इसके तहत 17 अगस्त से 25 अगस्त तक अभियान चलाकर सभी सड़कों की सफाई की जाएगी. सड़कों पर कचरा व अन्य अतिक्रमण हटाकर उन्हें साफ-सुथरा बनाया जायेगा. इसके लिए शहर के 30 प्रमुख मार्गों को चिह्नित किया गया है.