मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेतन और बोनस नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने किया हंगामा, सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप

शिवपुरी नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने को लेकर नगर पालिका में जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना है कि वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. फिर भी उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. पढ़िए पूरी खबर..

cleaners at municipality
नगरपालिका पहुंचे सफाई कर्मचारी

By

Published : Jul 31, 2020, 4:36 PM IST

शिवपुरी। समय पर वेतन नहीं मिलने से नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने हंगामा किया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. फिर भी उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कर्मचारियों का कहना है कि उनके लिए ना ही मास्क है ना ही सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था की गई.

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि सीएमओ ने कुछ लोगों से 50 हजार लेकर उनकी सैलरी 10 हजार कर दी है, जो सफाई कर्मचारी गरीब हैं और 50 हजार नहीं दे सकते है. उनकी सैलरी नहीं बढ़ाई गई है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सीएमओ ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेकर कुछ कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई है.

कर्मचारियों का कहना है कि त्यौहार आ रहा है और उनकी ना तो सैलरी आयी है और ना ही बोनस के लिए दो हजार रुपये दिये गए हैं. इससे पहले सभी कर्मचारियों से बोला गया था कि सभी बोनस के रुपये दिये जाएंगे, लेकिन उन्हें अब तक पैसा नहीं मिला. इसको लेकर शिवपुरी नगरपालिका में कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details