भोपाल/इंदौर/शिवपुरी/।एमपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (MP Corona cases) सीएम शिवराज ने बच्चों के वैक्सीनेशन (Corona Virus Vaccination) को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं. 3 जनवरी यानी आज से 15 से 18 वर्ष के 50 लाख बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. बच्चों को स्कूलों में वैक्सीन लगाने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां की गई हैं. शासकीय स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी वैक्सीनेशन अभियान को जोर दिया जा रहा है.
प्रदेश के 50 लाख बच्चों को लगेंगे टीके
पीएम मोदी के निर्देश के बाद आज यानी 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एमपी में 50 लाख बच्चों का टीकाकरण होगा,बाकी बच्चों की संख्या जन्मतिथि की कट ऑफ डेट के अनुसार तय होगी .इसे लेकरकोविन एप पर 1 जनवरी से ही किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है. मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन विभाग के मुताबिक 3 जनवरी से स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन शुरू कर दी जाएगी. इंदौर में अगले 10 जनवरी तक करीब 2. 25 लाख किशोरों के वैक्सीनेशन किए जाने की उम्मीद है. भोपाल में 1.13 लाख छात्रों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है.
15 जनवरी तक किशोरों का वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्य (MP Vaccination for children )
वहीं मुख्यमंत्री ने क्राइसिस कमेटियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए हैं कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होना है. ग्राम और वार्ड स्तर पर 15 से 18 साल तक के किशोरों का वैक्सीनेशन कराने के लिए जुट जाएं. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश में बहुत बेहतर काम हुआ है. 94 फ़ीसदी लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सांसद, विधायक,मंत्री और समाज के सभी लोग किशोरों के वैक्सीनेशन में जुट जाएं. 3 जनवरी को 12 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम ने कहा है कि कोशिश करें कि 15 जनवरी तक सभी बच्चों को पहली डोज लग जाए.
इंदौर में वैक्सीनेशन कैंप में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन (Vaccination camp in MP schools)
इंदौर जिला प्रशासन भी बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर तैयार है. शासन द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर 3 जनवरी से बच्चों और किशोर वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है. निर्देशों के तहत सभी सरकारी, निजी, सभी बोर्ड अनुदान प्राप्त मदरसे, एकलव्य विद्यालय सहित अन्य सभी स्कूलों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा (vaccination in mp school). जिसके लिए स्कूलों में ही वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में पढ़ने वाले और ड्रॉपआउट बच्चों की सूची तैयार की जा रही है. सूची के आधार पर पात्र बच्चों और किशोरों को सूचना देकर स्कूलों में बुलाया जाएगा और वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन कैंप में बच्चों के लिए ऑन स्पॉट पंजीयन की व्यवस्था भी रखी गई है, ताकि यहां पहुंचने वाले बच्चों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े और तुरंत पंजीयन कराकर उन्हें वैक्सीन लगाई जा सके.