मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

16 साल की उम्र में रचाया जा रहा था बाल विवाह, प्रशासन ने रुकवाया - बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा

शिवपुरी जिले में एक बाल विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था, जिसे प्रशासन ने समय रहते रुकवाया.

child marriage was being organized at the age of 16
बाल विवाह

By

Published : May 8, 2021, 4:11 PM IST

शिवपुरी।कोरोना कर्फ्यू के बीचकोलारस ब्लॉक के डौंडियाई गांव में बाल विवाह कराया जा रहा था. चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर जाटव समाज में होने वाले 16 वर्षीय किशोर के बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर कार्रवाई के लिए परियोजना अधिकारी पूजा स्वर्णकार को निर्देशित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय पर्यवेक्षक डिंपल खजूरिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सकुन रघुवंशी मौका स्थल पर पहुंची. इसके बाद नाबालिग दूल्हे के परिजनों को 21 वर्ष के बाद विवाह करने के संबंध में समझाया गया, तो परिजनों ने विवाह नहीं करने का लिखित आश्वासन दिया.

घूमने का लालच देकर कराया जा रहा था बाल विवाह, रुकवाया

सात बाल विवाह रुकवाए गए

बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि विवाह आयोजनों पर रोक लगाने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं. इन लोगों को न तो बाल विवाह कानून की चिंता हैं और न संक्रमण फैलने की. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन के भीतर सूचनाओं के आधार पर सात बाल विवाह रुकवाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details