मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में शामिल होने शिवपुरी पहुंचा बच्चा भटक कर पहुंचा थाने, पुलिस बनी मददगार - latest crime news of shivpuri

शिवपुरी के फतेहपुर में एक बच्चा रास्ता भटक कर कोतवाली थाना पहुंच गया. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने दादी के साथ फतेहपुर में किसी शादी समारोह में आया था. बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ था. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे उसके परिवार वालों को सौंपा.

police handover the child to his parents
बच्चे को उसके मां-पिता को सौंपती पुलिस

By

Published : May 1, 2021, 2:23 PM IST

शिवपुरी। जिले के शिवपुरी कोतवाली क्षेत्र में एक बच्चे के गुम होने की सूचना ने पुलिस-प्रशासन को कुछ देर के लिए सन्न कर दिया. क्षेत्र के फतेहपुर में एक बच्चा घर से बाहर निकला और रास्ता भटक गया. बच्चा अपने दादी के साथ यहां एक शादी में आया हुआ था, जो बगल के किराने स्टोर पर कुछ खरीदने गया और फिर रास्ता भटक गया. कुछ देर बाद वह कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंच गया. पुलिस बच्चे को अकेले देख हैरान हो गई. उनके पूछने पर बच्चा कुछ भी नहीं बोल पा रहा था. आखिरकाल पुलिस को चाइल्ड लाइन की मदद लेनी पड़ी. उनके मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे के परिवार वालों को पता लगाकर, उन्हें बच्चे को सौंप दिया.

रास्ता भटक पहुंच गया पुलिस स्टेशन

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि लड़के का नाम दिव्यांश रजक है, जिसकी उम्र 5 वर्ष है. वह अपनी दादी के साथ फतेहपुर में एक शादी समारोह में आया हुआ था. इस दौरान शुक्रवार की सुबह वह शादी वाले घर से किराने के दुकान पर कुछ खरीदने गया. उसके बाद वह घर लौटने का रास्ता भटक गया. बाद में बच्चा किसी तरह कोतवाली थाने पहुंचा. थाने पहुंचने पर वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई आबिद खान, सिपाही धर्मेंद्र ओझा ने बालक से उसके घर के बारे में पहुंचा, लेकिन वह कुछ भी सही से नहीं बता पा रहा था. बाद में चाइल्ड लाइन की मदद ली गई. उसकी काउंसिलिंग की गई. काउंसिलिंग के दौरान भी बच्चा सही से पता नहीं बता पा रहा था. बाद में फिर पुलिस और चाइल्ड लाइन ने बालक को पुलिस वाहन में बैठाकर फतेहपुर, पुरानी शिवपुरी, गुरुद्वारा रोड, नवाब साहब रोड वगैरह जगहों पर उसके घर का पता लगाने की खोजबीन शुरू की.

ICU वार्ड के बाहर तड़प-तड़प कर महिला की मौत

आखिरकार बच्चे ने अपने घर का बताया पता

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे ने अपने घर का पता बताया. उसने बताया कि वह पट्टी के पास रहता है. इस दौरान एएसआई आबिद खान ने पट्टी के नाम सुनते ही उसे हवाई पट्टी क्षेत्र में ले गए. वहां उन्होंने बालक के घर की तलाश शुरू की तो स्थानीय लोगों ने बताया कि वह बालक लुधावली का रहने वाला है. पुलिस बच्चे को लेकर लुधावली पहुंची जहां उसके माता-पिता काफी चिंतित थे. पुलिस ने उनको पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद उसने बच्चे को उन्हें सौंप दिया. इस पूरे मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी और बाल संरक्षण अधिकारी को भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details