मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tiger Reserve बनेगा माधव नेशनल पार्क, CM का निर्देश 15 जनवरी तक आएंगे 2 मादा और 1 नर टाईगर - माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व

माधव नेशनल पार्क (Shivpuri Madhav National Park) में 15 जनवरी तक 2 मादा एवं 1 नर टाईगर आएंगे. केंद्रीय मंत्री सिंधिया, मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) बनाने पर की चर्चा करने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजने की अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Shivraj Singh Chouhan and Jyotiraditya Scindia
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Dec 16, 2022, 10:12 PM IST

शिवपुरी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान माधव नेशनल पार्क से सैलिंग क्लब पहुंचे. यहां उन्होंने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया

अधिकारियों को निर्देश:मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए. इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क को कोर एवं बफर जोन बनाने पर चर्चा की. चर्चा के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, माधव नेशनल पार्क 375 वर्ग किलोमीटर का कोर एरिया है. जबकि बफर जोन के रूप में 1650 वर्ग कि.मी. का प्रस्ताव भेजा जाएगा. इस दौरान अधिकारियों ने माधव नेशनल पार्क में 15 जनवरी तक 2 मादा एवं 1 नर टाईगर बांधवगढ़ एवं पन्ना नेशनल पार्क से भेजने की जानकारी दी.

Madhav National Park: ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया तेंदुआ, मौत, घंटो पड़ा रहा शव

इन मंत्रियों की थी उपस्थिति:पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, सांसद डॉ.के.पी.सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, माधव नेशनल पार्क के संचालक उत्तम कुमार शर्मा, सीसीएफ पालीवाल, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल आदि साथ थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details