शिवपुरी। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी की. जिसके बाद से मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है. चुनावी सभी को संबोधित करने शिवपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. सीएम का कहना है कि हार सुनिश्चित देख कांग्रेस बौखला गई है,और अब अपशब्दों का प्रयोग करने से भी नहीं चूक रही है. शर्म आना चाहिए कांग्रेस को, यह हमारी संस्कृति और परंपरा नहीं है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अपने पहले किए वादे पूरे नहीं किए हैं, और अब फिर से वचन पत्र लेकर आ रही है. कांग्रेस के वचन पत्र को उन्होंने कपट पत्र बताया. पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा विधायकों को पांच-पांच लाख रुपये महीना देने के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण कर दिया था.
वहीं करैरा के आमोलपठा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबरा से हमारी प्रत्याशी इमारती बहन के बारे में कमलनाथ ने टिप्पणी की है, कि वह तो आयटम है. कमलनाथ गरीब घर की महिला का मजाक उड़ाते हैं, अभद्र टिप्पणी करते हैं, इन्हें शर्म नहीं आती. कमलनाथ का नाम लेकर कहा कि सुन लो कमलनाथ एक द्रोपती का अपमान होने पर महाभारत हो गया था, यह जनता है किसी मां बहन का अपमान सहन नहीं कर सकती.