शिवपुरी।जिले के चिलावद के ग्रामीण कैला देवी की पदयात्रा के दौरान चंबल नदी में बह गए थे. दो और ग्रामीणों के शव नदी में उतराते मिले. मासूम का शव मिलने के बाद प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा रेस्क्यू बंद कर दिया गया. दोनों शवों को सोमवार की देर रात शिवपुरी लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. चिलावद के श्मशान में सोमवार को हालात ये थे कि दो चिताएं जलाने के लिए चबूतरे कम पड़ गए, जिसके चलते अंतिम संस्कार जमीन पर करना पड़ा. क्योंकि पहले से तीन चबूतरों पर चिताएं चल चुकी थीं.
17 ग्रामीण निकले थे कैला देवी के दर्शन करने :उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को ग्राम चिलावद से देवकीनंदन पुत्र हीरा कुशवाह, अलोपा पत्नी देवकीनंदन कुशवाह, दीपक पुत्र देवकीनंदन कुशवाह, रुकमणि पत्नी दीपक कुशवाह, लवकुश पुत्र थान सिंह कुशवाह, संतरा पत्नी सेवक कुशवाह, सुनील पुत्र सेवक कुशवाह, रश्मि पत्नी सुनील कुशवाह, चेंऊ पुत्र ठकुरी कुशवाह, कल्लो पत्नी चेंऊ कुशवाह, बृजमोहन पुत्र रामप्रकाश कुशवाह, धनीराम पुत्र खेरा कुशवाह, राकेश पुत्र मुरारी कुशवाह, संपत पत्नी राकेश कुशवाह, रामश्री पत्नी वचनलाल कुशवाह निवासीगण चिलावदा, जानकी लाल पुत्र हक्के कुशवाह निवासी कोलारस, दीपक पुत्र अमर सिंह कुशवाह निवासी करमाजकलां कैलादेवी की पद यात्रा के लिए रवाना हुए थे.