शिवपुरी। पोहरी में एक व्हाट्सएप ग्रुप में हुई चैट का स्क्रीनशॉट सोमवार से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं देखने को मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्क्रीनशॉट के अनुसार "जनपद पंचायत पोहरी" के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप में पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा दो मेसेज किये गये हैं
पहले मेसेज में " सीईओ जनपद पंचायत पोहरी आपको माननीय मंत्री जी के भ्रमण के दौरान उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन आप भ्रमण के दौरान उपस्थित नहीं है माननीय मंत्री जी आप को दो बार याद कर चुके हैं तत्काल पहुंचे अन्यथा आप के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.
दूसरे मेसेज में " आपको आपके कार्यालय एवं आवास पर दिखाया गया आप दोनों जगह उपस्थित नहीं मिले". इन दोनों मेसेज के बाद जनपद पंचायत पोहरी सीईओ शैलेंद्र आदिवासी द्वारा "जनपद पंचायत पोहरी" व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव करना शुरू कर दिया. एसडीएम जेपी गुप्ता को भी रिमूव कर दिया गया. जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री का दौरा
दरअसल सोमवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा का पोहरी विधानसभा क्षेत्र की छर्च तहसील के विभिन्न गाँवों में दौरा था जहां उन्हें अधिकारियों के साथ पहुँच कर जनता की समस्याओं को सुन कर उनका निराकरण करना था.