शिवपुरी।पोहरी में गुरुवार देर रात फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल के खिलाफ पोहरी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक पोहरी तहसील के पिपरघार के रहने वाले प्रागी जाटव ने कुछ दिन पहले पुलिस थाने में एक आवेदन दिया था, जिसमें फरियादी प्रागी जाटव ने बताया था कि उन्हें पिपरघार की राशन दुकान से दो महीने से राशन नहीं मिल रहा है. फरियादी के मुताबिक जब इसकी शिकायत पोहरी तहसील कार्यालय में 'फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल से की तो उन्होंने मुझे जातिसूचक गाली देकर धक्के मारकर अपने कार्यालय से भगा दिया'.
इस वजह से फूड इंस्पेक्टर पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज - फूड इंस्पेक्टर पर एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज
शिवपुरी के पोहरी में फूड इंस्पेक्टर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. उन पर फरियादी ने जातिसूचक शब्द प्रयोग कर धक्का देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पोहरी पुलिस थाना
इसी आवेदन पर जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर नेहा बंसल ने पोहरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाकर एक आरोपी आनंद धाकड़ पर धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.